Advertisement
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के कैथल में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा, “हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।”
एक अन्य पोस्ट में पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
हरियाणा के कैथल में एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |