Advertisement
मुरैना/सुमावली । पिता की मृत्यु के बाद जमीन को अपने नाम करा रहे किसान से पटवारी रूपये मांग कर रहा था। पीडि़त किसान ने इसकी सूचना लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा को दी। जिस पर दल गठित कर कार्यवाही की गई। मंगलवार को किसान मनोज सिंह जादौन द्वारा 1500 रूपये की रिश्वत पटवारी श्यामसुन्दर शर्मा को दी गई। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस दल ने रंगे हाथ पटवारी को पकड़ लिया। मंगलवार दोपहर बाद तक दल द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
जिले के सुमावली तहसील पर पदस्थ पटवारी श्यामसुन्दर शर्मा क्षेत्र के किसान मनोज सिंह जादौन से नामांतरण के नाम पर 2500 रूपये की मांग की। मनोज जादौन के पिता चंदन सिंह की मृत्यु हो गई थी। उनकी 3 बीघा 6 विश्वा भूमि मनोज जादौन उनकी माताजी व बहिन के नाम होना थी। इस नामांतरण के लिये मनोज जादौन द्वारा पूर्व में एक हजार रूपये की रिश्वत पटवारी श्यामसुन्दर शर्मा को दी गई थी। लोकायुक्त दल द्वारा पटवारी श्यामसुन्दर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |