Advertisement
हरदा के सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के तीन सौदागरो को 14 लाख रूपये के गांजे के साथ पकड़ा। .गांजा तस्करों को मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। ...
हरदा के सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के तीन तस्करों को 70 किलो गांजे के साथ पकड़ा जिसकी कीमत करीब 14 लाख बताई जा रही है। ... सभी अपराधीयों को एक चार पंहिया वाहन के साथ रन्हाई रोड पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। ...
एस पी अभिनव चौकसे ने बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक कार मे कुछ लोग गांजा ला रहे है। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस की एक टीम ने रन्हाई रोड़ पर घेराबंदी पहुंची। .. जहा पर एक कार को रोका गया। ... जिसमे तीन लोग मिले। ,.... ज़ब उनकी चेकिंग की गई तो उनकी गाड़ी सें करीब 70 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत 14 लाख रूपये है। आरोपी शेख खलील जो रहट गांव का रहने वाला है। ... जिस पर पहले भी करीब 10 मामले दर्ज है, ... जिनमे से पांच मामले एनडीपीएस के है। अन्य दो आरोपी में आदतन अपराधी है। .. पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने बताया की वे नागपुर से गांजा लेकर बैतूल होते हुए हरदा आ रहे थे। तीनो आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी मे है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |