Advertisement
छतरपुर से चौंकाने वाली खबर है एक सैनिक जैसी वर्दी पहनकर एक व्यक्ति गंजे की तस्करी कर रहा था ... वहीँ दूसरी तरफ छतरपुर से ही अवैध हथियार के वीडियो वायरल कर पुलिस को चुनौती दी जा रही हैं ... पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का खुलासा कर 11 बाइक बरामद की हैं ...
छतरपुर अपराधियों का फायरिंग और अवैध हथियारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ... युवाओं द्वारा अवैध हथियारों का उपयोग इस इलाके में ट्रेंड बना हुआ है .. बदमाश बेखौफ होकर सरेआम फायरिंग कर वीडियो खुद सोशल मीडिया पर वायरल करके पुलिस को सीधा चैलेंज दे रहे हैं
... ये वीडियो सटई रोड के अपराधी प्रवत्ति के लड़कों का बताया जा रहा है,... एसपी ने इस की जांच के आदेश दिए हैं ...
छतरपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है ... ये गैंग दिल्ली सहित कई राज्यों में बाइक चोरी करि थी ... पुलिस ने 11 बाइक जप्त कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है ... अस्पताल, होटल और सार्वजनिक स्थल इनके निशाने पर रहते थे ...
सेना के कमांडो जैसी वर्दी पहन कर गांजे की तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है उसके पास से लगभग 19 किलो गांजा बरामद किया गया है
... पुलिस को चकमा देने के लिए युवक ने कमांडो जैसी ड्रेस पहन रखी थी ... ये तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर छतरपुर आया था ...
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |