पेइंग गेस्ट रखने वालों को बजली का झटका
कोलार इलाके के तमाम घरों में पेइंग गेस्ट रखने वालों को बिजली का झटका लगने वाला है । मप्र विद्युत नियामक आयोग ने निर्देश दिए हैं कि अपने घरों में पेइंग गेस्ट रखने वाले मकान मालिकों को घरेलू उपभोक्ताओं से ज्यादा बिजली दरों का भुगतान करना होगा। मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी किए गए नए टैरिफ में ऐसे मकान मालिकों को गैर घरेलू श्रेणी में रखा गया है। ऐसे मकानों को गेस्ट हाउस की श्रेणी में रखकर उनसे घरेलू दर 3.40 के बजाय 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल वसूला जाएगा। नियामक आयोग ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2104-15 के लिए नया टैरिफ लागू किया है। इसमें ऐसे पेइंग गेस्ट रखने वाले मकान मालिकों को गैर घरेलू उपभोक्ताओं की केटेगरी 2.1 में शामिल किया गया है। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में कोलार इलाका भी उस सूचि में शामिल हैं जहाँ लोगों ने पेइंग गेस्ट रखे हैं ,कोलार के आलावा अशोका गार्डन, सुभाष नगर, साकेत नगर सेक्टर 2 ए, 2बी, 2सी, 3सी, 3डी, 9ए, 9बी, शक्ति नगर, एमपी नगर जोन 1 और जोन 2, नेहरू नगर, शाहपुरा, वैशाली, आराधना नगर, कोटरा, विद्यानगर, नारायण नगर समेत नए व पुराने शहर की कई कॉलोनियां पेइंग गेस्ट रखे गए हैं। बिजली कंपनी से कहा गया है कि वह चुपचाप सर्वे कर के यह पता करे के किन किन घरों में पेइंग गेस्ट हैं और वह कब से रह रहे हैं … उसके बाद नए निर्देश की तारीख से पेइंग गेस्ट रखने वालों से बिजली दर वसूली जाये । अब बिजली कंपनी उन इलाकों पर नजर रखेगी, जहां पेइंग गेस्ट का चलन है। लोगों से आग्रह भी किया जाएगा कि यदि किसी घर में पेइंग गेस्ट है तो उसकी जानकारी पुलिस और नजदीक के बिजली दफ्तर को दें।