Video

Advertisement


11वीं कक्षा के छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
indore, 11th class student ,committed suicide

इंदौर । इंदौर के एबी रोड स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग से शनिवार सुबह 11वीं कक्षा के छात्र ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। वह सुबह सात बजे छत पर याेगा करने गया था। इस दाैरान संदेहास्पद तरीके से कूद गया और उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र प्रायवेट हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस काे उसके कमरे से सुसाइड नाेट भी मिला है। जिसमें उसने कई बार माफी मांगी है। पुलिस ने सुसाइड नाेट जब्त कर लिया है। मृतक के रुम पार्टनर का कहना है कि वह कुछ दिनों से परेशान था। हालांकि किस बता से परेशान था इसका खुलासा नहीं हुआ है। एमआईजी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

एमआईजी पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। मूल रूप से मैहर (सतना) निवासी विनायक पुत्र विनोद इंदौर के एमआईजी इलाके में स्वदेश भवन के चौथे माले स्थित नीलगिरि होस्टल में रहता था। यहां वह बर्फानी एकेडमी में 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। रोज की तरह विनायक आज भी योगा करने के लिए होस्टल की छत पर गया। कुछ देर बाद नीचे तैनात गार्ड को कुछ गिरने की आवाज आई तो वह दौड़ा और देखा तो विनायक खून से लथपथ पड़ा था। उसने लाेगाें काे जानकारी दी। बहन सिमरन और परिचित उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बहन हॉस्टल के नीचे वाले फ्लोर पर रहती है। वह भी पढ़ाई कर रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एमआईजी टीआई मनीष लोधा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का है। विनायक के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में उसने लिखा कि ईश्वर के लिए आप सभी मुझे माफ कर दीजिए। मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा और आगे भी बढ़ना होगा। सभी का जीवन उज्ज्वल हो, सेहत ही संपत्ति है। मैं सामान्य बच्चा नहीं हूं। आई एम कमिंग सून…। बताया गया कि छात्र डिप्रेशन में था और अपने रूममेट्स से बार-बार कह रहा था कि गणेशजी चले गए, वो भी चला जाएगा।वहीं विनायक के पार्टनर से भी इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिनों से विनायक परेशान था। वह कह रहा था कि गणेशजी चले गए, उसे भी जाना है। हालांकि उस समय उसका पार्टनर यह नहीं समझ पा रहा था कि यह बातें कहने के पीछे उसका मकसद क्या है।

 

 

 

 

Kolar News 21 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.