Video

Advertisement


गर्भवती नवविवाहिता की हत्या कर जलाया
umaria, Pregnant bride ,murdered and burnt

उमरिया । उमरिया जिले के चंदिया थाना अन्तर्गत ग्राम घोघरी में उस वक्त दहशत फैल गई जब दहेज की चाह में एक सात माह की गर्भवती नवविवाहिता को खौफनाक तरीके से उसके ससुराल वालों ने हत्या कर घर के ही आंगन में जला दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया उसके पति, सास, ससुर, ननद और नन्दोई ने दिया। पुलिस को नवविवाहिता का बुरी तरह जला हुआ शव घर के आंगन से बरामद हुआ है। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना, हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध किया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने शव का परीक्षण किया। 

 

 

 

एसपी निवेदिता नायडू ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए एसडीओपी को विवेचना के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।  इस वारदात के बारे में मृतका शालिनी गौतम के चाचा रामभजन तिवारी निवासी ग्राम उबरा जिला कटनी ने बताया कि दो भईया दो एक बहन थी शालिनी और जैसे ही इस घटना की सूचना उन्हें गुरूवार दोपहर में 3.27 बजे फोन पर मिली । हमारी शास-प्रशासन से मांग है हमको न्याय मिले और उनको सख्त सजा दी जाय और उनका घर गिराया जाय।  वहीं इस मामले में उमरिया एस पी निवेदिता नायडू ने बताया कि यह पूरा दहेज हत्या कांड हुआ है। 

 

 

 

बताया जा रहा है कि शालिनी गौतम का वो 6 से 7 माह की गर्भवती थीं, उनका जला हुआ शव घर से बरामद हुआ है इसी संबंध में पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है, गहनता से पुलिस जांच कर रही है, इसमें 5 आरोपित हैं, उसमें मृतिका के सास, ससुर, ननद, नन्दोई और पति आरोपी हैं। जिसमे चंदिया थाने में धारा 103(1), 80, 85 बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

 

 

 

गौरतलब है एक तरफ सरकार जोरशोर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है दूसरी तरफ दहेज लोभी खुले आम हत्या कर रहे हैं, ऐसे नर पिचाशों को तो फांसी की सजा होनी चाहिये ताकि दूसरे लोग भो सबक ले सकें।  

Kolar News 20 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.