सफाई कर्मचारियों के मसले पर फटकार
कोलार नगर पालिका में मंगलवार को मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जटाशंकर करोसिया ने बेंच का आयोजन किया। इस दौरान से नपा के स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य शाखा प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा से राज्य शासन द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी मांगी गई, लेकिन वे जवाब नहीं दे पाए। इस पर आयोग ने शर्मा को जमकर फटकार लगाई।इस पर सीएमओ सत्येंद्र सिंह धाकरे ने जवाब देकर मामले को संभाला। बाद में आयोग ने नपा में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कर्मचारियों को अधिकारों और राज्य शासन की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, नए सेटअप के हिसाब से अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती करने और उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए।