Advertisement
नई दिल्ली । महिला पहलवान विनेश फाेगाट और बजरंग पुनिया ने आज से राजनीति में कदम रख दिया। दाेनाें पहलवानों ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से पहले फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया। उनके साथ बजरंग पुनिया भी थे।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगाेपाल ने दोनों पहलवानों के पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा की। उन्हाेंने कहा कि दाेनाें पहलवानाें का कांग्रेस परिवार में शामिल हाेने पर गर्व है। दाेनाें पहलवानाें ने एक स्वर मेंं कहा कि कांग्रेस ने बुरे वक्त में उनका साथ दिया था इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस में शामिल हाेने के बाद पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए बजरंग पुनिया और विनेश फाेगाट ने कहा कि उन्हाेंने दिल से पहलवानी की है। राजनीति में उनकी जंग जुबानी नहीं हाेगी। विनेश फोगाट ने कहा, "आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और जीतेंगे। मैं हमेशा अपनी बहनों के साथ हूं और कांग्रेस भी आपके साथ खड़ी है।" बजरंग पुनिया ने कहा कि किसान आंदाेलन में किसानाें के साथ खड़े रहे, देश के युवाओं के हित मे अग्निवीर याेजना के विराेध में डटे रहे। महिला पहलवानाें के विराेध प्रदर्शन में साथ रहा। अब राजनीति के इस मंच से वे समाज की सेवा करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |