Video

Advertisement


छतरपुर से सतना जा रही बस में लूट
chatarpur, Robbery in bus , Chhatarpur to Satna

छतरपुर । छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो हथियार लिए बदमाशों ने छतरपुर से सतना जा रही बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कट्टे की दम पर महिलाओं के जेवर छीन लिए।वारदात राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। जहां बदमाशों ने बस को सवारियों की तरह रोका। बाद में लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश बाइक से आए थे और फायरिंग करते हुए बस में घुस गए।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक वारदात राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे छतरपुर के लवकुश नगर से सतना जा रही बस को सवारियों की तरह हाथ देकर रुकवाया और बस में चढ़ गए। बदमाशों ने बस में चढ़कर कट्‌टा लहराया और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। बस में 20 यात्री थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

 

 

 

ड्राइवर किशोरी कुशवाहा बताया कि दोनों लुटेरों ने हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस रोक दी। वे दोनों बस में चढ़ आए। अचानक एक ने कट्‌टा निकाल लिया। वे गाली-गलौज करते हुए फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर कट्‌टे से हवाई फायर किए। कंडक्टर समीर अली ने बताया कि आखिरी में लुटेरे मेरे पास आए और कैश लेकर खेत की तरफ भाग गए। हमने उतरकर देखा तो उनकी बाइक वहीं खड़ी थी। उसका नंबर नोट कर हम थाने में शिकायत करने पहुंचे।

 

 

 

यात्रियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। एक बदमाश ने कट्‌टा दिखाया जबकि दूसरा हमें धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीनने लगा। उसने एक बच्चे से हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए। एक महिला यात्री ने बताया कि मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और मेरे पास रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। रुपए मैंने बेटी के इलाज के लिए रखे थे। छतरपुर एसपी आगम जैन ने बताया कि खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर है। यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kolar News 6 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.