Video

Advertisement


टॉयलेट सुधरवा दीजिए अलोक अंकल
alok sharma

एक माह के बाद महापौर निवास में लगी चौपाल में आज समस्याओं को लेकर आने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। आज की खासियत यह रही कि  चौपाल में हिनौतिया आलम सरकारी स्कूल के बच्चे आए। बच्चों का कहना था कि स्कूल में बाथ रूम की छत नहीं है और उसमें गंदगी भरी रहती है।

स्कूल के आसपास के पहुंच मार्ग पर  कीचड़ और दलदल बना हुआ है जिससे वहां पर पहुंच पाना मुश्किल होता है। स्कूल में पंखे हैं लेकिन लाइट नहीं है इस कारण उनको उमस में काफी परेशानी होती है। महापौर आलोक शर्मा ने उनकी समस्या को तत्काल हल करने के निर्देश दिए और स्कूल के बाथरूम पर टीन की छत डालने के आदेश दिए। लाइट के लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर उसको जल्दी से चालू करवाने को कहा। इस अवसर पर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज, अपर आयुक्त प्रदीप जैन, एमपी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

भीमनगर और आनंदनगर के बीच झुग्गी बस्तियों को भानपुर खंती के पास शिफ्ट किया जा रहा है। इसके विरोध में रहवासियों ने पार्षद गिरीश शर्मा के नेतृत्व में महापौर शर्मा को ज्ञापन दिया।

 नगर निगम के सफाईकर्मिचारियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर टेÑड यूनियन के सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन दिया। यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रवण के अनुसार सफाईकर्मचारियों में रोष है कि उनकी मेहनत से सफाई में राजधानी देश में नंबर दो पर आया, लेकिन अफसरों द्वारा अनदेखी की जा रही है।

जहांगीराबाद निवासी अनिल जैनवार ने शिकायत की है कि उनकी कॉलोनी में लोगों ने नालियों पर कब्जा कर रखा है। इस अतिक्रमण के कारण यहां पर साफ-सफाई नहीं हो पाती है। नालों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जलभराव की स्थिति बनती है।

 

Kolar News 17 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.