Advertisement
नई दिल्ली । किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पल्ला झाड़ लिया है। बयान से असहमति जताते हुए सोमवार को भाजपा ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें। जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान पार्टी का मत नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही बयान देने के लिए अधिकृत हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित संकलित है। उल्लेखनीय है कि मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। इस बयान के बाद से ही विपक्ष हमलावर है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |