Advertisement
खंडवा । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मोघट थाने से गुरुवार देर रात पांच बदमाश फरार हो गए। आराेपिताें ने थाने के गलियाराें में लगी जाली काे ताेडकर घटना काे अंजाम दिया। इधर मामले की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खंडवा रेलवे स्टेशन सहित मथेला और सिहाड़ा तक बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका शुक्रवार दोपहर तक कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार, शहर के मोघट थाने से पांच संदिग्ध बदमाश गुरुवार रात करीब 3:00 बजे मौका पाकर गलियारे की जाली तोड़ फरार हो गए।आराेपिताें काे बाइक चोरी के मामले में मोघट पुलिस ने थाने में बैठाया था। पुलिस ने पहले एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद मुख्य संदिग्ध बंटी और अभिषेक के बताए अनुसार अन्य तीन संदिग्ध को भी पुलिस ने थाने पर बैठाया था। गुरुवार रात करीब 3:00 बजे बदमाशों ने थाने में बल की कमी का फायदा उठाकर गलियारे की जाली तोड़ी और एक के बाद एक फरार हो गए। इनमें से बंटी और अभिषेक के खिलाफ पहले भी कुछ अपराध दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |