Advertisement
रायबरेली । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मृतक अर्जुन पासी के घर पहुंचे। करीब 15 मिनट तक रहे और उसके माता-पिता से बातचीत कर उनको सांत्वना दी। राहुल ने अर्जुन के माता-पिता से हर संभव सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक पीछे नहीं हटेंगे।
राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि अर्जुन की हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस अधीक्षक बचा रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मृतक के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक दलित युवा को मारा गया है और परिवार को धमकाया जा रहा है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्रवाई करने की बजाय मास्टरमाइंड को ही बचा रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है। हम यही चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का सम्मान हो और सभी को बिना भेदभाव के न्याय मिले।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मृत युवक के भाई का सैलून है, जिसमें दबंग बाल कटवाते थे और पैसा नहीं देते थे। अर्जुन की सिर्फ अपना पैसा मांगने पर ही हत्या कर दी गई। यह सरासर अन्याय है। इसकी लड़ाई न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया मजरे भुआलपुर गांव में गत 11 अगस्त की रात मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ़्तार किया है जबकि मुख्य आरोपित विशाल सिंह अभी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए अभियान चल रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |