रोज बन रही हैं झुग्गियां ,कोलार को बनाएंगे स्लम फ्री
कोलार में शहरी गरीबों के लिए सरकार मकानों का निर्माण करेगी और कोलार को स्लम फ्री बनाने के लिए एक कदम बढ़ाएगी । विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह बात कही नहीं ,कि कोलार में झुग्गी माफिया ने एक बार फिर पैर फैलाना शुरू कर दिया है। कोलर में बीते एक सप्ताह में सौ से ज्यादा झुग्गियां बन गई है ,नगर पालिका के बड़े अधिकारी भी झुग्गी माफियाओं को संरक्षण देते नजर आ रहे हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर पालिका के दफ्तर में कहा कि झुग्गी मुक्त कोलार बनाने के लिए जनता की भागीदारी जरूरी है। शर्मा ने लोगों से कहा कि न झुग्गी बेचें और न झुग्गी खरीदें।उन्होंने कहा कि सरकार ने पट्टे दिए हैं, ताकि लोगों को छत नसीब हो सके, लेकिन लोग दान पत्र के नाम पर पट्टे बेच देते हैं। सरकारी सुविधा का दुरुपयोग करते हैं। इस वजह से ही योजनाएं बंद होती हैं। इससे बचें, आपको ही फायदा होगा।कोलार में इस वक्त एक दर्जन जगह पर अवैध तरीके से कच्चे पक्के निर्माण की शिकायतें हैं लेकिन कोलार नगर पालिका सीएमओ सत्येंद्र सिंह धाकरे की रूचि अतिक्रमण हटाने में न के बराबर है यही वजह है कि बीते एक सप्ताह में ही कई जगह अवैध तरीके से झुग्गियां और तन गई हैं। ऐसे में विधायक रामेश्वर शर्मा कुछ भी भाषण देते रहें कोलर को झुग्गी मुक्त बनाने में इनका पूरा कार्यकाल कम पड़ जाएगा।