Video

Advertisement


कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे
kanpur, Sabarmati Express, coaches derail

कानपुर । झांसी मंडल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के समीप रात्रि करीब 2:30 बजे साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि हादसे में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है।

 

 

नार्दन रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) के कई डिब्बे झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे पटरी से उतर गए। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं मुड़ गया। सूचना पर रेलवे के अधिकारी पूरी टीम के साथ बचाव राहत के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

 

 

रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद हैं। दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है।

 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

उन्होंने बताया कि प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015, मिर्जापुर 054422200097, इटावा 7525001249, टुंडला 7392959702 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।

 

कई ट्रेनें हुई निरस्त

 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14110 व 14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 (22442 की आने वाली रेल, 17.08.24 को 22441 चलेगी)

आशिक निरस्तीकरण 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा में आंशिक निरस्त होगी। 04144 (कानपुर सेंट्रल - खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा से चलेगी।

 

मार्ग परिवर्तन

 

गाड़ी संख्या 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म-गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित किया गया है।

 

Kolar News 17 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.