Advertisement
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोनों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही बंद करने का आदेश दिया। इससे पहले दोनों ने दवाओं के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी थी और अखबारों में सार्वजनिक माफीनामा भी प्रकाशित किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सार्वजनिक माफीनामे को स्वीकार किया और भविष्य में भी गलती न करने की हिदायत दी। सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आईएमए के अध्यक्ष आरवी अशोकन को उनके इंटरव्यू पर जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने अशोकन को निर्देश दिया था कि उन्हें उन सभी अखबारों में माफीनामा छपवाना होगा, जिनमें उनके इंटरव्यू प्रकाशित हुए थे। कोर्ट ने कहा था कि अशोकन अपना माफीनामा आईएमए के खर्चे पर नहीं बल्कि खुद के खर्चे पर छपवाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |