Video

Advertisement


गणेश मूर्तियां 9 फ़ीट से बड़ी हुईं तो जुलूस में नहीं होगी शामिल
गणेश मूर्तियां

आप चाहे जितनी बड़ी गणेश मूर्तियां बनवाएं, लेकिन अगर गणेश मूर्तियां 9 फिट से बड़ी हुई तो हम ऐसी मूर्तियों को झांकियों के जुलूस में शामिल ही नहीं करेंगे। आपका प्रस्ताव अच्छा है प्रशासन भी आपकी मदद करेगा। इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा।

यह सुझाव और सहमति का दौर  मूर्तियों को लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में चला। दरअसल, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने जैसे ही यह प्रस्ताव कलेक्टर सुदाम खाडे और एडीएम जीपी माली के सामने रखा। प्रशासन ने इसे तुरंत मान लिया। हालांकि प्रशासन 6 फिट से ऊंची मूर्तियां न बनाने की गाइडलाइन को लेकर अड़ा रहा। बाद में धीमे स्वर में कहां गया कि हम आपस में इसे समझ लेंगे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में एसडीएम, हिंदु उत्सव समिति, पीसीबी और अन्य अफसरों के साथ मूर्ति निर्माण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिव यादव ने कहा पिछले वर्ष 28 फीट ऊंची मूर्ति वाली झांकी लखेरापुरा में फंस गई थी। इससे दुर्गा उत्सव चल समारोह में विवाद की स्थिति बन गई थी।

इस बार ऐसी झांकियों को दूसरे रास्तों से विसर्जन स्थल पहुंचा दिया जाए। इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी और समय विर्सजन हो जाएगा। इसमें पुलिस और प्रशास का सहयोग चाहिए। बैठक में मूर्तिकारों के न आने पर अब आगामी मंगलवार को शाम 4 बजे फिर से बैठक होगी। इसमें ताजिए की हाइट 6 फीट रखे जाने पर भी चर्चा होगी।

बैठक में जैसे ही कलेक्टर ने पूछा कि थाना स्तर पर कितनी बैठकें मूर्तिकारों मे साथ हो चुकी है, तो बैठक में सन्नाटा खिंच गया। किसी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया तो कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में थाना स्तर पर बैठकें कर मूर्तिकारों को समझाइश दें। उन्हें निर्माण संबंधी गाइडलाइन से अवगत कराएं और दिशा निर्देशों का पालन ना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें।

मूर्तियों की हाइट और मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए हिंदू उत्सव समिति एक संयोजन समिति बना रही है। यह समिति बैठकें कर समझाईश देगी कि मूर्तियों की ऊंचाई कम रखें तथा मिट्टी की मूर्तियां बनाएं। पुराने शहर में घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, पातरा, सेंट्रल लायब्रेरी क्षेत्र में बन रही मूर्तियों को अन्य जगह शिफ्ट करें। इससे ट्रैफिक जाम नहीं होगा।

झांकियों में फिल्मी गाने न बजाए जाएं, केवल धार्मिक गाने ही बजें। डीजे भी उतनी ही तेज आवाज में बजे, जितने में किसी को परेशानी न हो। अगर इसका पालन नहीं किया जाता है तो हम शिकायत करेंगे प्रशासन कार्रवाई करें।

शाहजहांनी पार्क में जहां मूर्तियां बन रही है, उसी के आसपास कचरा डंप हो रहा है। इसे हटवाया जाए।विसर्जन की कोई उचित व्यवस्था नहीं है इसलिए हथाईखेड़ा घाट में कुंड बनाया जाए, रानी कमलापति घाट को डेढ़ माह में ठीक किया जाए।

Kolar News 12 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.