कोलार को विकास के लिए मिलेगा 150 करोड़ का पैकेज
कोलार के विलय को हरी झंडी अंततः कोलार नगर पालिका को नगर निगम भोपाल में विलय को लेकर हरी झंडी मिल गई है। विलय के साथ शासन कोलार में विकास के लिए 150 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज देगा। इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन और नई सड़कों की सौगात कोलार को मिलेगी।कोलार में पानी और ड्रेनेज सिस्टम के लिए राज्य सरकार 150 करोड़ रु. का स्पेशल पैकेज देगी। इसके अलावा कोलार को मेट्रो रूट से जोड़े जाने पर भी विचार किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रामेश्वर शर्मा की सोमवार शाम को नगरीय प्रशासन संचालनालय में इस संबंध में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही हुजूर विधायक श्री शर्मा का कोलार को भोपाल नगर निगम की सीमा में शामिल करने का विरोध पूरी तरह खत्म हो गया है। इससे कोलार के निगम में विलय का रास्ता भी साफ हो गया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 15 साल पहले भी कोलार को ग्राम पंचायत से नगर पालिका में शामिल करते समय यह कहा गया था कि यहां सालभर के भीतर पानी की व्यवस्था हो जाएगी। लेकिन इतने साल बाद भी कोलार की जनता पानी के लिए तरस रही है।यहां लगातार आबादी बढ़ रही है और यहां जाने के लिए सिर्फ एक रास्ता है। उन्होंने यहां दो समानांतर मार्ग बनाने की मांग भी प्रमुखता से रखी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शर्मा को आश्वासन दिया कि कोलार के विकास के लिए स्पेशल पैकेज दिया जाएगा। निगम और पालिका के विलय को लेकर सोमवार को संशोधित प्रस्ताव जिला प्रशासन ने नगरीय प्रशासन विभाग को सौपा था। जिसके बाद सोमवार शाम नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विलय का विरोध कर रहे स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसमें प्रस्ताव के अनुसार विलय को हरी झंडी दे दी गई। खत्म होगी सीवेज और पानी की समस्याबैठक में फैसला लिया गया कि विलय के साथ कोलार में चल रही पानी और सीवेज की समस्या को हल किया जाएगा। क्षेत्र में विकास योजना के लिए शासन 150 करोड़ रुपए का पैकेज देगा। इससे उपनगर पानी और व्यवस्थित सीवेज लाइनों को बिछाया जाएगा। साथ ही सड़कों का निर्माण भी होगा।बनेंगे दो समानांतर मार्गबैठक में फैसला लिया गया कि कोलार में केवल ही मुख्य मार्ग हैं। बढ़ती आबादी के अनुसार यह मार्ग अब संकरा होने लगा है। जिसके कारण मार्ग पर बार-बार जाम की स्थिति बनती है। इसके चलते क्षेत्र में दो समानांतर मार्ग का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो। नोटिफिकेशन इसी हफ्ते भोपाल नगर निगम की सीमा का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव का नोटिफिकेशन इसी हफ्ते जारी हो सकता है। कोलार सहित 142 गांवों को निगम में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। बैठक में कुछ गांवों को हटाने पर भी चर्चा हुई लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया।