Advertisement
नई दिल्ली । स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर वस्तु सेवा व विनियम कर ( जीएसटी ) वापस लेने की मांग को लेकर इंडी गठबंधन के सांसदाें ने आज संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।
इस माैके पर झामुमो सांसद महुआ माजी ने मीडिया से कहा, ''मोदी सरकार बिना सोचे-समझे कुछ भी लागू करती है। अगर हेल्थ सेक्टर पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यम वर्ग होगा। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक स्वास्थ्य क्षेत्र पर जीएसटी कम नहीं हो जाता।'' कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, '' सरकार ने 2047 तक सभी के लिए जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की नीति की घोषणा की है। जीवन बीमा जैसी जरूरी चीज पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता। केरल को भी एक एम्स की जरूरत है। इसका वादा 2014 में किया गया था।''
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ है या किसी दुर्घटना की चपेट में आकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है, उस पर कर लगाना लूट जैसा। उन्हाेंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद पत्र लिखकर इन क्षेत्रों से जीएसटी वापस लेने की मांग की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |