Advertisement
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (5 अगस्त) को पांच वर्ष पूर्व 2019 में जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 और 35(ए) को हटाए जाने को याद करते हुए कहा कि यह देश के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत थी।
प्रधानमंत्री माेदी ने एक्स पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य की जनता के लिए काम करती रहेगी और आने वाले समय में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
प्रधानमंत्री अनुच्छेद 370 हटाए जाने का अर्थ बताया और कहा कि इससे संविधान बनाने वाले महान पुरुषों और महिलाओं की दृष्टि के अनुरूप अक्षरश: संविधान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू हुआ। इस अनुच्छेद के निरस्त होने से विकास के लाभ से वंचित महिलाओं, युवाओं, पिछड़े, आदिवासी और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए सुरक्षा, सम्मान और अवसर आए । साथ ही, इसने यह सुनिश्चित किया है कि दशकों से जम्मू-कश्मीर में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर हो।
उल्लेखनीय है कि 2019 में सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने आज ही के दिन अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विधेयक संसद में पेश किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |