Advertisement
उज्जैन । उज्जैन के तुमड़ावदा भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाला एक बालक फांसी के फंदे पर लटक गया। शव फंदे से उतारकर परिजन शनिवार रात जिला अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार को शव का पाेस्टमार्टम करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिवम पुत्र कालूराम 13 वर्ष निवासी तुमड़ावदा,थाना भेरूगढ़ ने घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता कालूराम ने बताया कि वह पत्नी के साथ सुबह मजदूरी करने गया था। घर में शिवम और उसकी छोटी बहन संध्या थे। शाम को मजदूरी कर वापस लौटे तो कमरे में शिवम को फांसी के फंदे पर लटका देखा। पड़ोसियों की मदद से परिजन बालक के शव को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव को पाेस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। परिजनों ने बताया कि शिवम 8 वीं कक्षा में पढ़ता था। छोटी बहन संध्या पड़ोसी के घर खेल रही थी। सुबह शिवम ने अपने मामा व नाना नानी से फोन पर बातचीत की थी और रक्षाबंधन पर घर आने को भी कहा था। कालूराम ने बताया कि शिवम दिन में सायकिल से गांव में घूमने भी गया था। दोपहर बाद उसने बहन व अन्य बच्चों को घर से बाहर निकाला व दरवाजा अटका कर साड़ी से फांसी लगा ली। कालूराम का कहना था कि बेटे ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसकी जानकारी नहीं है और किसी पर शंका भी नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |