Advertisement
बारिश के दौरान जल स्त्रोतों के करीब जाना अब महंगा पड़ेगा। क्योंकि नगर निगम के गोताखोर तैनात होकर लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। महापौर और निगम कमिश्नर के निर्देश पर कलियासोत डेम, केरवा डेम, शीतलदास की बगिया, प्रेमपुरा घाट, वीआईपी रोड पर तैनात किए गए हैं। सुबह 8 से रात को 12 बजे दो पालियों 13 गोताखोर की तैनाती की गई है। जो पर्यटकों को खतरनाक स्थानों पर जाने से रोकेंगे। उनके पास सीटी, माइक और बुलेट दिए गए हैं। यदि लोग निगम अमले की चेतावनी को अनसुना करते हैं तो उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा।
कोलार फायर स्टेशन के प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि महापौर और कमिश्नर के निर्देशानुसार गोताखोर तैनात किए गए हैं।
ज्ञात हो कि कलियासोत, केरवा सहित अन्य स्थानों लोग पिकनिक मनाने जाते हैं और पानी में उतरने से डूब जाते हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए यह इंतजाम किए गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |