Advertisement
भोपाल में हुई साढ़े पांच लाख की लूट का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है..... इस सनसनीखेज वारदात को फरियादी के दोस्त ने ही अपने साथियाें के साथ अंजाम दिया था....पुलिस ने आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है.....
भोपाल में बीते दिन हबीबगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था...... जिस के आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.....पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ........इस पूरी घटना काे फरियादी के दोस्त ने तीन साथियाें के साथ मिलकरअंजाम दिया था....... और लूट के पैसे आपस में बांटने की योजना थी......पुलिस ने फरियादी के 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली है......ये भी जानकारी सामने आई कि मुख्य आरोपी अनस की मां पुलिस विभाग में कार्यरत है...... अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.......
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |