Advertisement
कोलकाता । झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कुल 18 कोच पटरी से उतर गए, जिनमें से 16 कोच यात्री थे। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत और कम से कम 20 लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार, इस दुर्घटना के कारण हावड़ा से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें हावड़ा-कांटावाजू इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, इस्पात एक्सप्रेस, टाटानगर-इटायारी एक्सप्रेस, एलएलटी एक्सप्रेस, हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल, अप-डाउन टाटानगर-एर्नाकुलम, और सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल को भी रद्द कर दिया गया है।
कई दूरगामी ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से चलेंगी। डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने नियत मार्ग से हटकर चलेंगी। हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने वाली इन ट्रेनों में छह-सात घंटे की देरी हो सकती है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के यात्रियों के परिजन हावड़ा स्टेशन पर इकट्ठा हो गए। उनके चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी। अपने परिजनों की स्थिति जानने के लिए वे लगातार जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में एक हेल्प डेस्क खोला गया है, जहां से ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हेल्प डेस्क के अतिरिक्त, दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं: 03326382217 और 9433357920। इन नंबरों पर कॉल करके यात्री विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी एक हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की है। पुरुलिया जिला पुलिस ने भी एक विशेष हेल्पलाइन (8145500358) जारी की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |