Video

Advertisement


मजदूर की मजदूरी मांगने पर मारपीट
jabalpur, Laborer assaulted, demanding wages

जबलपुर । मझौली थानान्तर्गत ग्राम इन्द्राना में बीतीरात एक जनजातीय मजदूर को उसकी मजदूरी का रुपया मांगने पर दबंग ने जातिगत अपमानित करते हुए गाली गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

 

थाना प्रभारी मझौली ने बताया कि 28-29 जुलाई की रात 28 वर्षीय अजय भुमिया पिता बेड़ी लाल भुमिया निवासी इन्द्राना बरा मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। लगभग 15 पूर्व इन्द्राना के गोलू उर्फ सूरज चक्रवर्तीके यहां ट्रेक्टर ट्राली मे मजदूरी करता था, उनके द्वारा समय पर पैसा नही देने से इन्द्राना के ही अरविन्द्र चक्रवर्तीके ट्रेक्टर ट्राली मे काम करने लगा। मजदूरी का पैसा माँगने शाम को गोलू उर्फ सूरज चक्रवर्तीके घर गया, जहां गोलू चक्रवर्ती ने बोला कि तू अरविन्द के यहां काम क्यों करने लगा कहते हुये पैसा देने से मना किया एवं जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौज करने लगा, गालियाँ देने से मना किया तो झूमा झपटी कर जमीन पर गिरा दिया और हाथ नाखूनों से उसके शरीर में पेट, छाती और बाएं हाथ के कंधे में खरोंच कर चोट पहुंचा दी उसके साथ आये बाउण्ड्री के बाहर खड़े अरविन्द चक्रवर्ती ने आकर बीच बचाव किया तो अरविन्द के साथ झूमा झपटी कर जमीन पर पटक दिया  जिससे सिर, हाथ पैर में चोट आयी तथा जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस तथा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

Kolar News 29 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.