Advertisement
पटना । बिहार में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस (पूसा रोड) स्टेशन के पास सोमवार को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना के बाद यात्रियों की सांसें हलक में अटक गईं।
बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना के बाद रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया। खुदीराम बोस पूरा और कर्पूरी ग्राम के बीच हुए इस हादसे के बाद ड्राइवर ने नजदीकी स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया और गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |