Video

Advertisement


पत्नी की हथोड़े से हत्या कर पति ने लगा ली फांसी
ujjain, Husband killed , hanged himself

उज्जैन । चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम लेकोड़ा निवासी युवक ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हथौड़े से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं को फांसी लगा ली और आत्महत्या कर ली। सुबह भाई ने शवों को कमरे में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस, एफएसएल टीम ने यहां पहुंचकर जांच शुरू की और शवों को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।

टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि अर्जुन पिता केशवराम 48 वर्ष निवासी लेकोड़ा की उसके कमरे में फांसी के फंदे पर और उसकी पत्नी धापूबाई की खून से लथपथ लाश देखी। उसने परिजनों के साथ थाने पर सूचना दी।

पुलिस ने अर्जुन का शव फंदे से उतारा। उसकी मृत पत्नी धापूबाई के सिर में गंभीर घाव के निशान थे। पास में हथौड़ा पड़ा था। संभवत: अर्जुन ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले पत्नी धापूबाई की हथौड़े से सिर पर हमला कर हत्या की और उसके बाद स्वयं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल से हथौड़ा बरामद करने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किये । पुलिस ने बताया कि अर्जुन की धापूबाई की दूसरी शादी हुई थी। अर्जुन के दो बच्चे हैं। धापूबाई का मायका खजूरिया कुमावत में है।

पुलिस ने बताया कि अर्जुन मजदूरी करता था। उसके परिवारजन भी लेकोड़ा में दूसरे स्थान पर रहते हैं। रात में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि मामला हत्या के बाद आत्महत्या का है, जिसकी जांच करते हुए एफएसएल द्वारा एविडेंस जुटाए गए हैं। बुधवार दोपहर पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोपे।

Kolar News 24 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.