Advertisement
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के सेना ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ विफल कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार हथियारबंद आतंकवादियों के समूह ने कृष्णाघाटी सेक्टर के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में घुसने की कोशिश की लेकिन सतर्क सैनिकों ने उनकी हरकतों को भांप लिया और तुरंत कार्रवाई की। भीषण गोलीबारी कर सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इस दौरान एक सैनिक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |