Advertisement
महू । इंदाैर जिले के महू में साेमवार देर रात बच्चों के विवाद में दो समाज के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव हो गया। इसमें 12 लोग घायल हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और विवाद को शांत कराया। मंगलवार सुबह से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
जानकारी अनुसार मामला न्यू गुराडिया गांव का है। कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया गांव में पासी समाज और आदिवासी समाज के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। सोमवार रात एक नाबालिग बर्थडे पार्टी मना कर घर जा रहा था। इसी दौरान आदिवासी समाज के नाबालिगों ने उससे मारपीट की। पासी समाज को पता चला तो विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों की ओर से लोग आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान लाठी व अन्य वस्तुओं से भी मारपीट हुई है। दौरान वहां ईंटो का ढेर लगा हुआ था और वह भी फेंकने लगे। घटना में दोनों पक्षों से लाेग घायल हुए। पासी समाज के आशीष केथवास, राजू केथवास, चेतन केथवास, बच्चू केथवास, दिलीप केथवास, सक्कू बाई केथवास और गुड्डू केथवास घायल हुए हैं। घायलाें में
आदिवासी समाज के संतोष बारिया, महेंद्र कोरिया, कोमल कोरिया, अंकित कोरिया और शुभम कोरिया घायल हुए हैं। जिनका उपचार देर रात मध्यभारत अस्पताल में किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत ले कर प्रकरण दर्ज किया है।
पासी समाज के लोगों का कहना है कि आदिवासी समाज के लोग झुंड बनाकर आए और हमारे घरों पर पत्थर फेंकने लगे। घरों के बाहर लगे सीसीटीवी भी तोड़ दिए। वहीं, आदिवासी समाज का कहना है कि पासी समाज के लोग आए दिन विवाद करते हैं। रात में हथियार लेकर हमारे घरों में घुसे और तोड़फोड़ की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |