Advertisement
झाबुआ । जिले के काकनवानी थाना अंतर्गत परवलिया पुलिस टीम द्वारा रतलाम से गुजरात राज्य की और ले जाई जा रही 50 पेंटी अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार बोलेरो वाहन सहित बरामद शराब की कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी गई है।
कार्रवाई के संबंध में सोमवार को काकनवानी थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि बीती रात्रि में पुलिस को अवैध रूप से शराब परिवहन के बारे में सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर काकनवानी एवं परवलिया पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई में निर्दिष्ट स्थान पर घेराबंदी करते हुए बोलेरो जीप क्रमांक जी जे 17 सी ए 1694 को रोककर जांच की गई, तो उसमें बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भरी पाई गई। यह शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए रतलाम से गुजरात राज्य के दाहोद शहर की और ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त -सैतान पुत्र मनसू भूरिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा मांडली थाना मेघनगर को गिरफ्तार कर वाहन से 20 पेटी बेग पाइपर की एवं 30 पेटी माउंट 6000 बियर बरामद कर अपराध क्रमांक 216/24 धारा 34(2) 36, 46 मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी काकनवानी ने कहा कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, और मामले में पूछताछ की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |