जर्जर मकान बन सकते हैं हादसे का वज़ह
कोलार की सर्वधर्म व दानिश कुञ्ज ,ड्रीम होम ,क्वालिटी पैराडाइज ,साईंनाथ कॉलोनी में स्थित पचास से ज्यादा जर्जर मकान, दुकान बारिश में हादसे का सबब बन सकते हैं। वर्षों से अधूरे बने ये मकान, दुकान खंडहर में तब्दील हो गए हैं। इनको लेबरों ने अपना ठिकाना बना लिया है।उनके अलावा इन खाली भवनों में असामाजिक तत्व भी आते-जाते रहते हैं। ऐसे में हादसा होने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है। बावजूद इसके न भवन के मालिकों कोई परवाह है और न ही नगर पालिका प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहा है।इस संबंध में सीएमओ सत्येंद्र सिंह धाकरे का कहना है कि कोलार में जर्जर भवनों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए सब इंजीनियरों को निर्देशित किया जा चुका है। जो भी मकान या दुकान जर्जर पाए जाएंगे या बारिश में उनके ढहने की स्थिति होगी, तो उन्हें गिरा दिया जाएगा। पूर्व में साईंनाथ में ही इस तरह की कार्रवाई करते हुए एक मकान व दो-तीन दुकानें तोड़ी गईं थीं।