Advertisement
उज्जैन। थाना नागझिरी अन्तर्गत त्रिवेणी ब्रिज के नीचे शनिवार को एक महिला की बोरे में बंधी लाश मिली । पुलिस ने लाश को निकलवाया और जांच की। महिला के हाथ रस्सी से बंधे थे। गले और मुँह पर भी कपड़ा बंधा था। प्रथमदृष्टया गला घोंटकर हत्या का मामला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव पर कोई कपड़ा नहीं होने के कारण शनि मंदिर से हरे रंग की साड़ी मिली, तो शव पर डाल दी। पुलिस ने सभी थानों पर सूचना दी। पंवासा थाने से बताया गया कि एक महिला की गुमशुदगी लिखवाने एक व्यक्ति थाने पर आया था।
गोकुल नामक उस व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी रचना टिपानिया कहीं बगैर बताए चली गई है। उससे पुलिस ने महिला का फोटो लाने को कहा, तो गोकुल वहां से गया तो वापस नहीं आया, हालांकि शनिवार को पुलिस की सूचना पर वह शिनाख्ती के लिए आया और बोला कि यह उसकी पत्नी का शव है। पूछताछ में रचना के 13 वर्षीय पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसकी मां पिता सहित सभी के साथ मारपीट करती थी। पुलिस ने गोकुल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |