Advertisement
हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में गुरुवार दाेपहर काे एक तज रफ्तार कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति आैर दाे मासूम घायल हाे गए। सभी काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार करण पुत्र मंजू गोंड गुरुवार दाेपहर काे भांजे की शादी में शामिल होने गाड़ामोड़ जा रहा था। उसके साथ पत्नी शिवकली, बेटा सौरभ (3) एवं बेटी भगवती (2) भी साथ में थे। इस दाैरान जैसे यह लाेग करताना चौकी के पास पहुंचे। पीछे से आ रहे कार चालक ने बाइक काे टक्कर मार दी। टक्कर हाेते ही चाराें सड़क पर गिर गए। हादसे में शिवकली को कमर एवं हाथों में गंभीर चोट आई है, जबकि तीन साल के बेटे सौरभ को चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। युवक काे भी चाेट आई है। सूचना के बाद पहुंची करताना चौकी पुलिस ने सभी काे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां सभी का उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |