Advertisement
गुना। गुना जिले के राघाैगढ़ में बुधवार सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बस काे टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्रायवर समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने एक दाे शवाें काे राघाैगढ़ आैर एक शव काे जिला अस्पताल पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार बस क्रमांक यूपी 78, जीटीी 4347 गुजरात के सूरत से उत्तरप्रदेश जा रही थी। इसमें ज्यादातर यूपी के मजदूर बैठे थे। मंगलवार को बस सूरत से निकली। बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे राघौगढ़ इलाके में बस का टायर पंचर हो गया। बस ड्राइवर ने सड़क किनारे बस खड़ी की और टायर बदलने लगे। बस खड़ी होने पर कुछ सवारियां भी बस से नीचे उतर गईं। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस आगे खिसक गई। इससे टायर बदल रहे दो लोग और एक सवारी भी उसकी चपेट में आ गई। तीनी टायर के नीचे आकर दब गए। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही राघाैगढ़ थाना पुलिस माैके पर पहुंची। एक को राघौगढ़ अस्पताल और एक को गुना अस्पताल भेजा गया। राघौगढ़ में दूसरे व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। राघौगढ़ थाना प्रभारी TI जुबेर खान ने बताया कि हादसे में यूपी के प्रतापगढ़ के त्रिलोकपुर के रहने वाले अनुज(23), जालौन जिले के ऊसरगांव के रहने वाले देशबंधु(35) और उन्नाव जिले के दुर्गागंज के रहने वाले रामराज(35) की मौत हो गई। सभी के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |