Advertisement
एमपी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है....इसका ताजा उदाहरण छतरपुर में देखने को मिला है....जहां कुछ लोगों ने मिलकर थाने के सामने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी....इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...
छतरपुर में लवकुशनगर थाने के सामने एक युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी.... आरोपियो ने पीड़ित को जमकर लात-घूंसे मारे और चप्पलों से भी पिटाई की....बताया गया है कि युवक ने आरोपियों को पार्टी करने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था... इससे उन्हें गुस्सा आ गया पहले तो उन्होंने गाली-गलौज की फिर पीट दिया....पास में खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.... वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है...वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कह रही है....
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |