Video

Advertisement


गुरूकुलम में गड़बड़ का खुलासा नहीं
gurukulam bhopal

लाल सिह आर्य ने किया गुरुकुलम का निरीक्षण

आदिम-जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने  कुछ समाचार-पत्रों में छपी गुरुकुलम की खबर पढ़कर उसका निरीक्षण किया। श्री आर्य ने स्वयं वहाँ जाकर मौजूद प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी के सामने ही बच्चों से चर्चा की। बच्चों ने बताया कि जैसा कहा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं हुआ।

राज्य मंत्री श्री आर्य ने खबर पढ़ते ही जाँच करवाने के निर्देश प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह को दिये। घटना की जाँच अपर आयुक्त श्री चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा की जा रही है। श्री आर्य ने निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में विभाग की आश्रम-शालाओं और छात्रावास सभी में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवायें। मंत्री श्री आर्य ने गुरुकुलम की तमाम व्यवस्थाओं को स्वयं देखा और जाना। इस मौके पर संभागीय अधिकारी श्रीमती सीमा सोनी, प्रभारी प्राचार्य श्री सुधीर श्रीवास्तव और वार्डन श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी से भी चर्चा की। श्री आर्य द्वारा सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में पूछने पर बताया गया कि यहाँ महिला सुरक्षा गार्ड और चौकीदार उपलब्ध रहते हैं।

मंत्री ने व्यवस्थाओं को देखा

राज्य मंत्री श्री आर्य को गुरुकुलम में देखकर बच्चों में एक अपनत्व का भाव आया और उन्हें बीच पाकर छायाचित्र निकलवाये। श्री आर्य ने कक्षों में जाकर वहाँ की व्यवस्थाएँ देखीं और निर्देश दिये कि खिड़कियों पर परदे और कक्ष में सामान रखने के लिये अलमारी आदि व्यवस्था की जाये। श्री आर्य जब छात्रावास का निरीक्षण करने पहुँचे, तो बच्चियाँ कैरम खेल रही थी। मंत्री ने स्वयं भी खेल में उनका साथ देकर उन्हें आनंदित किया। मंत्री ने वहाँ के क्लास-रूम, ऑडिटोरियम, स्पोर्टस-रूम, पुस्तकालय, मनोरंजन-कक्ष, किचन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को आर.ओ. वॉटर प्राप्त होने आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्हें उनके प्रभार के जिले बैतूल के काफी बच्चे मिले, जिनसे मिलकर वह गदगद हो गये। श्री आर्य ने गुरुकुलम के पुस्तकालय आदि में महापुरुषों के कोटेशन लिखने के निर्देश दिये। श्री आर्य ने किचन में जाकर बच्चों को मिलने वाले स्वल्पाहार की जाँच की और बच्चों के साथ मिलकर उसका आनंद लिया। साथ ही उन्होंने किचनकर्मी ओमप्रकाश से भी चर्चा की। कुछ बच्चे मंत्री श्री आर्य को अंकल बोलते मिले तो कोई सर। मंत्री श्री आर्य के लौटने पर बच्चे उन्हें टाटा, बाय-बाय करते नजर आये।

एडीएम की जाँच रिपोर्ट

शासकीय विद्यालय गुरुकुलम के छात्रावास में 26 जून को घटित घटना की जाँच अपर कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी से करवायी गयी। जाँच में पाया गया कि छात्रावास में कुछ छात्राएँ 4-5 दिन पहले आयी हैं और पालकों की याद आने एवं मौसम की वजह से उनके स्वास्थ्य में खराबी आ गयी थी। एक छात्रा को डरावना सपना आने और उसे अन्य छात्राओं को बताने से भय व्याप्त हो गया था। इस संबंध में जय प्रकाश अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. नीलम गुप्ता से छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। परीक्षण में सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या पायी गयी। अन्य किसी घटना का होना नहीं पाया गया।

 

Kolar News 1 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.