Video

Advertisement


हूटर बजाकर नियम तोड़ते थाने का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक
mla rameshwar sharama

पुलिस के अधिकारी हाथ बांधे खड़े रहे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं और अधिकारियों की गाडी से लाल-पीली बत्ती हटाने के सख्त निर्देश भले ही दिये हो लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक बत्ती की जगह हूटर बजारकर अपना रसूख तो दिखा ही रहे है साथ ही धडल्ले से पीएम के निर्देश और कानून का उल्लंघन करने से गुरेज नहीं कर है। हाल ही में शुक्रवार को नियम तोडते हुए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा नए थाने का उद्घाटन करने पहुंचे। ऐसे में जिस पुलिस को विधायक पर कार्यवाही करना थी वो हाथ बांधे खड़ी रही। 

राजधानी के ग्राम बर्रई में कटारा हिल्स थाना का उद्घाटन विधायक श्री शर्मा ने किया। दोपहर एक बजे वे अपने वाहन से हूटर बजाते हुए थाना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भोपाल के तमाम पुलिस अधिकारी समस्त थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। विधायक के हूटर की आवाज सुनकर मुख्य द्वार पर पुलिस अधिकारियों ने विधायक का जोर-शोर से स्वागत किया। लेकिन विधायक के रसूख के चलते सभी वरिष्ठ अधिकारी सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल का उल्लंघन तमाशबीन बनकर देखते रहेे। विधायक के हूटर को लेकर जब वहां उपस्थित कुछ पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होेंने भी इसे नियमों का उल्लंघन बताया। लेकिन सभी विधायक की गाडी पर कार्यवाही करने से बचते रहे। हालांकि कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट (सीएमवीआरद) 1989 एक्ट की धारा 119 के तहत हूटर और मल्टीपल हार्ड, कर्कर ध्वनि का उपयोग एंबुलेंस जैसे आपातकालीन सेवा मेें उपयोग किये जाने वाले वाहनों को छोडकर और कोई अन्य व्यक्ति अपने वाहन में नहीं कर सकता।

हूटर के ड्रामे के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रिविन काट कर थाना कटारा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक भोपाल रेंज योगेश चौधरी,  कलेक्टर भोपाल सुदामा खाड़े, उप पुलिस महानिरीक्षक रमन सिंह सिकरवार , जोन अध्यक्ष कामता पाटीदार , पुलिस अधीक्षक भोपाल दक्षिण सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

नवीन कटारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित 20 कॉलोनी, लहारपुर, कटारा हिल्स, स्प्रिंग वेली, पार्क सिटी ,सिगनेचर सिटी,सागर गोल्डन , कटारा गाँव , बर्राई, रापडीया , बगरोदा, बगली आदि क्षेत्र सम्मिलित किया गया है , पूर्व में यह क्षेत्र थाना बागसेवनिया एवं थाना मिसरोद के अंतर्गत आता था। दूरी अधिक होने की वजह से स्थानीय नागरिको को असुविधा का सामना करना पड़ता था !

Kolar News 1 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.