कोलर पुलिस स्टेशन के टीआई सुधेश तिवारी को एक बच्ची से रेप के मामले में fir नहीं लिखना भारी पड़ गया और उन्हें लाइन अटैच किये जाने की खबर है।
कोलार रोड क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ ही ज्यादती की। नौ साल की बेटी अपनी मां के साथ नर्मदा भवन स्थित ननीहल आई थी तो उसने यहां अपने परिचितों को यह बात बताई । इसके मां-बेटी और उनकी परिचित महिलाएं टीटी नगर थाने पहुंची हैं। इन लोगों ने शिकायत की है कि बच्ची के साथ पिता ने ज्यादती की । बताया जाता है कोलर पुलिस के पास भी इस मामले की शिकायत पहुंची थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
सगी नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत करने वाले इस पिता की लोगों ने धुनाई की और फिर टीटी नगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर डायरी कोलार थाने भेज दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नयापुरा कोलार निवासी 35 वर्षीय युवक मजदूरी करता है। घर में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी दस साल की है। वह कुछ दिनों से बड़ी बेटी पर गलत निगाह रख रहा था। पति की इस हरकत से बचने के लिए पत्नी रविवार को प्रियदर्शनी नगर में रहने वाली मां के घर आ गई थी। सोमवार सुबह वह काम पर चली गई थी। इसी बीच पति घर पहुंचा और बड़ी बेटी के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। पिता के चंगुल से बचकर वह पड़ोसी के मकान में घुस गई। उसके बदन पर कपड़े नहीं होने का कारण पूछने पर उसने सारी बात बता दी। इसके बाद पड़ोसियों ने घर में घुसकर युवक को बाहर निकाला और पिटाई की। पीड़ित लड़की और उसकी मां के बयानों के बाद आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |