कोलार नगर निगम में वेतन का संकट
नगर पालिका कोलार में ३५० कर्मचारियों को जुलाई महीने के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों का कहना है कि कुछ दिनों बाद ही राखी का त्यौहार है, और अब तक पैसों का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में रक्षा बंधन की खुशियां कैसे मनाए।भारतीय मजदूर संघ की कोलार शाखा अध्यक्ष पूरनलाल आदिवाल ने बताया कि नपा प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कभी भी समय पर नहीं किया जाता है। इस पर कर्मचारी संघ द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इस पर प्रबंधन ने हर महीने की पांच तारीख तक वेतन का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद भी देरी की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि आज या कल में वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो रक्षा बंधन मनाना मुश्किल हो जाएगा। इस संबंध में जब सीएमओ सत्येंद्र सिंह धाकरे से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि राखी से पहले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हर कर दिया जाएगा।