Advertisement
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को गृह मंत्रालय (एमएचए) में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख (पदनाम) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जीओसी थ्री कोर एचएस साही, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर बैठक में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर सभी एजेंसियों के प्रमुखों और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर सुरक्षा समीक्षा बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के बारे में एजेंसियों के साथ गहन चर्चा की थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |