Advertisement
नई दिल्ली। कुवैत अग्नि दुर्घटना में मारे गए भारतीय नागरिकों के शवों को लेकर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि होते हुए दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज और अन्य नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे। सभी नेताओं ने अग्नि दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय वायु सेना का विशेष विमान सी-130जे, कुवैत के मंगफ में आग की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर आज भारत पहुंचा। मृतकों में केरल से 23, तमिलनाडु से 7, आंध्र प्रदेश से 3, उत्तर प्रदेश से 3, ओडिशा से 2 और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा से एक-एक हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कुवैत के मंगाफ़ शहर में एक रिहाइशी इमारत में आग लगी थी। इस इमारत में 176 भारतीय मजदूर रहते थे। कुवैती प्रशासन के मुताबिक़, इस आगजनी में 50 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जिसमें से 45 भारतीय नागरिक थे और 3 फिलिपींस से थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |