Advertisement
कोलार पाइप लाइन बदलने का काम तेजी के साथ शुरू हो चुका है। इसमें राहत देने वाली बात यह है कि कोलार मेन रोड पर पाइप लाइन के दायरें में आ रहे अतिक्रमण हटाने का प्लान नहीं है। पाइपलाइन मेन रोड से ढाई मीटर अंदर से बिछाई जा रही है। इसलिए निगम अधिकारियों का मानना है कि जरुरत के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल कोलार पाइप लाइन बिछाने से पहले कोलार क्षेत्र में निगम अधिकारियों ने सर्वे किया था, सर्वे रिपोर्ट में करीब चार दर्जन से अधिक मकान व दुकान चपेट में आ रहे थे। भविष्य की योजनाओं और सड़क चौड़ीकरण को देखते हुए निगम अधिकारियों ने ढाई मीटर अंदर से पाइप लाइन बिछाने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा सीमेंट की पुरानी पाइपलाइन के स्थान पर नई कोलार लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी और निगम अफसरों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जहां तक संभव हो सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाने की बजाय इसे सड़क से दूर बिछाया जाए। वन विभाग ने पाइपलाइन बिछाने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के लिए मई में महापौर आलोक शर्मा ने भूमिपूजन किया था।
नगर निगम के नगर यंत्री एआर पवार ने बताया पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। कोलार में जो अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, फिलहाल उन्हें हटाने के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है। जरूरत के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारीगण इस बारे में निर्णय लेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |