विलय के आखिरी दिन 35 आपत्तियां
नगर निगम सीमा में कोलार नगर पालिका के विलय सहित 141 गांवों को शामिल किए जाने को लेकर दावे आपत्तियों के लिए निर्धारित एक महीने की मियाद के आखिरी दिन 35 आपत्तियां पेश की गई। इस तरह कुल मिलाकर महीनेभर में 95 दावे आपत्तियां पेश किए गए, जिनका अंतिम निराकरण कलेक्टर 20 अगस्त को करेंगे। इन आपत्तियों में एक मुद्दा ये भी आया है कि इस विलय से भोपाल नगर निगम देश की सबसे बड़ी निगम हो जाएगी, ऐसे में सुविधाएं देना आसान नहीं होगा, क्योंकि नगर निगम प्रशासन मौजूदा स्थिति में ही नागरिकों को सुविधाएं और सेवा देने में नाकाम साबित हो रहा है। यह मुद्दा एसोसिएशन आफ टेक्नीकल प्रोफेशनल इंस्टीटयूशन मध्य प्रदेश ने उठाया है नगर निगम सीमा विस्तार को लेकर दावा-आपत्ति लगाने का सोमवार को अंतिम दिन 35 दावा-आपत्तियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान विलय के विरोध में सबसे अधिक आपत्तियां ग्रामीण क्षेत्रों से प्रस्तुत की गई। ग्रामीणों ने एक सुर में विलय का विरोध किया है। ग्रामीणों ने पहले जहां ग्राम सभा में विलय के विरोध में प्रस्ताव पारित किया, वहीं सोमवार को विलय के विरोध में आपत्ति भी दर्ज कराई। सभी आपत्तियों की जांच, गठित किए गए दलों से करा ली गई है।