Advertisement
कोलार स्थित सीआई स्क्वायर मॉल मामले में कस्टमरों ने निर्माण की अनुमतियों को लेकर सवाल खडेÞ किए हैं। बिल्डर राके श मलिक ने सीआई स्क्वायर मॉल की परमिशन के लिए अधिकारियों से मिलीभगत की और फर्जीवाड़ा कर जमीन पर आधी-अधूरी परमिशन लेकर सीआई मॉल बनाने का काम शुरू कर दिया। मलिक ने मॉल में रेसीडेंसियल परमिशन पर भी कमर्शियल कंस्ट्रक्शन कर दिया।
बिल्डर राकेश मलिक के शॉपिंग मॉल की परमिशन को लेकर पहले नगर निगम अधिकारियों ने शुरूआती तौर पर रुची नहीं दिखाई थी। मलिक ने अपने रसूख के दम पर अधिकारियों से जुगाड़ कर परमिशन ले अनाधिकृत रूप निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। अधिकारियों ने कुछ फ्लोर की कर्मशियल और बाकि फ्लोर की रेसीडेंशियल परमीशन दी थी किन्तु बिल्डर मलिक ने फर्जीवाड़ा कर पूरा शॉपिंग मॉल कमर्शियल बना दिया। अब कस्टमरों की आपत्ति पर नगर निगम बिल्डर को नोटिस थमाएगा।
सीआई बिल्डर राकेश मलिक ने शॉपिग मॉल कंस्ट्रक्शन में नियमों की अनदेखी की है। सूत्रोंं के अनुसार शिकायत के बाद निगम अधिकारियों ने बिल्डर मलिक को हिदायत दी कि प्लॉट के 50 प्रतिशत हिस्से में ही आपको कमर्शियल दुकान बनानी थी,बाकि शेष प्लॉट की जमीन पर रेसीडेंशियल कंस्ट्रक्शन करना था। लेकिन आपने पूरा प्रोजेक्ट ही कमर्शियल बना दिया है। जबकि पूरे प्रोजेक्ट की कमर्शियल परमीशन ही नहीं है। यह प्रोजेक्ट 2011 से अभी तक चल रहा है। अब संबंधित विभाग के अधिकारी बिल्डर को नोटिस दे कार्रवाई करने का प्लान बना रहे हैं।
मलिक ने भवन अनुज्ञा शॉखा में दो अलग-अलग प्लॉट के जमीन की परमिशन के लिए विभाग के चक्कर लगाए। इसके बाद अनाधिक़ृ त रूप दोनों प्लॉट पर शॉपिग मॉल बनाने का काम शुरू कर दिया। दोनों प्लाटों की अलग-अलग परमिशन दी गई थी। लेकिन बिल्डर ने दोनों प्लाटों को मर्ज कर पूरी तरह से कमर्शियल शॉपिंग मॉल बना दिया। इस तरह से कस्टमरों के साथ धोखाखड़ी कई गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |