Advertisement
बारिश के मौसम में राजधानी से सटे जंगलों में बाघों का मूवमेंट भीतर की तरफ होने की बजाय शहरी क्षेत्र में हो रहा है। इस बात को ध्यान में रख कर वन विभाग ने कलियासोत और समरधा के जंगलों में पेट्रोलिंग तेज कर दी है। इसके लिए जंगल में गश्त लगाने वाले वन रक्षकों को बरसाती और जूते भी देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले कलियासोत डेम 13 के शटर के पास एक बाघिन और शावक के मूवमेंट के बाद वहां पर वन रक्षकों की चौकसी बढ़ाई गई थी, लेकिन अब शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी बाघों और तेंदुए का मूवमेंट सामने आने से योजना बदली जा रही है।
पिछले दिनों पेट्रोलिंग के दौरान कोलार ,केरवा,कलियासोत के जंगलों में पगमार्कों के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई थी कि वहां पर बाघों और तेंदुए की गतिविधियां बढ़ रही हैं। भोपाल वन मंडल के कंजरवेटर एसपी तिवारी का कहना है कि रहवासी इलाके नजदीक बाघ मूवमेंट होने की वजह से वॉलेंटियर तैयार किए जा रहे हैं जो इन पर पूरी तरह नजर रखेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |