Advertisement
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है। शनिवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके चुनाव प्रचार का हिस्सा है। इसमें वह संबोधन कर रही हैं और लोग खूब तालियां बजा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि बंगाल के प्रति भाजपा का भेदभावपूर्ण व्यवहार लोकतंत्र और सहकारी संघवाद का अपमान है। यह मेरा दृढ़ संकल्प है कि जब तक तृणमूल कांग्रेस खड़ी है, जब तक मैं सांस ले रही हूं, मैं अपने लोगों को पीड़ित नहीं होने दूंगी, भले ही इसके लिए जेल जाना पड़े।
पहले चरण में लोकसभा की तीन सीटों पर अपनी पार्टी के लिए वोट देने की अपील करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा कि 19 अप्रैल को, तृणमूल के लिए अपना वोट डालें और सुनिश्चित करें कि हमारे उम्मीदवार प्रो. निर्मल चंद्र रॉय, जगदीश चंद्र बसुनिया और प्रकाश चिक बड़ाईक इतने बड़े अंतर से जीतें कि भाजपा के प्रवासी पक्षी बंगाल में फिर से पैर रखने की हिम्मत करने से पहले दो बार सोचें!"
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |