Video

Advertisement


दानिश के खली प्लॉटों में समारोह से लोग परेशान
danish kunj

 

एक ओर महापौर आलोक शर्मा पूरे शहर में स्वच्छता को लेकर प्रचार-प्रसार के साथ भागदौड़ कर रहे हैं। वहीं नगर निगम के वार्ड 82 में नगर निगम अफसरों और कर्मचारियों की वजह से रहवासी गंदगी और दूसरी परेशानियां से दो-चार हो रहे हैं। कोलार की सबसे पॉश कॉलोनी में शुमार दानिशकुंज कॉलोनी में पिछले दो महीने से खाली प्लॉटों में बगैर अनुमति के रहवासी क्षेत्र में शादी-विवाह सहित दूसरे आयोजन हो रहे हैं। आयोजनों की गंदगी से तो जनता परेशान है ही, ऊपर से रात को तेज आवाज में बजने वाले डीजे और बैंड की आवाज भी जनता को परेशान कर रही है। रहवासियों का आरोप है कि स्थानीय पार्षद और नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से रहवासी क्षेत्र के अंदर बगैर अनुमति के खाली प्लॉटों में शादी-विवाह के आयोजन हो रहे हैं। रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोजनकर्ताओं से नगर निगम और बिजली कंपनी के कर्मचारी मोटी राशि लेकर अवैध तरीके से आयोजन करने की सेटिंग कर रहे हैं।

दानिशकुंज निवासी अभिषेक दुबे ने बताया कि दानिशकुंज ए-सेक्टर में ओपन एरिया के सामने आठ-दस प्लॉट खाली पड़े हैं। पिछले एक महीने से यहां पर हर पांच-सात दिनों में कुछ न कुछ आयोजन होते रहते हैं। इस मामले में जब आयोजनकर्ता से बात की गई, तो वे स्थानीय पार्षद भूपेंद्र माली की धौंस देने लगे। बोलने लगे कि पार्षद से पूछ लिया है। उनसे अनुमति लेकर ही आयोजन कर रहे हैं। 

 दानिशकुंज के लखन गौतम ,राकेश यादव का कहना है कॉलोनी में महीनों से खाली प्लॉटों पर शादी-विवाह हो रहे हैं। लोग गंदगी फेंककर चले जाते हैं और नगर निगम वाले उसे साफ नहीं करते। 

पार्षद भूपेंद्र माली का कहना है यह जानकारी गलत है। मेरे से कोई नहीं पूछता है। रहवासियों की शिकायतें मेरे पास भी आई हैं। नगर निगम किसी तरह की अनुमति नहीं देता है कि लोग खाली प्लॉट पर शादी-विवाह कर सकें।

 

Kolar News 6 June 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.