Video

Advertisement


गुजरात के गरबा की वैश्विक लोकप्रियता बढ़ रही है : प्रधानमंत्री
new delhi,Global popularity ,Gujarat

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि गुजरात का गरबा जीवन, संस्कृति और भक्ति का उत्सव है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि गरबा की वैश्विक लोकप्रियता बढ़ रही है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गरबा का आनंद ले रहे लोगों की कुछ तस्वीरें और यूनेस्को प्रमाणपत्र की एक प्रति साझा करते हुए लिखा कि गरबा जीवन, संस्कृति और भक्ति का उत्सव है। यह लोगों को एक साथ भी लाता है। यह जानकर खुशी हो रही है कि गरबा की वैश्विक लोकप्रियता बढ़ रही है।

 

उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पहले गरबा को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में जगह मिली थी। मुझे खुशी है कि शिलालेख प्रमाणपत्र कुछ दिन पहले पेरिस में प्रस्तुत किया गया था। पेरिस में एक यादगार गरबा नाइट का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय शामिल हुआ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर माह में गुजरात के पारंपरिक नृत्य गरबा को यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया था।

Kolar News 27 March 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.