मजनुओं की समाजसेवियों ने ली खबर
कोलार रोड चूनाभट्टी स्थित नवीन हाई स्कूल के पास छात्राओं से छेडख़ानी करने वाले मजनुओं को पिछले दिनों महिलाओं ने पकड़ा और उनकी जमकर क्लास ली। महिलाएं स्कूल की छुट्टी होने के बाद समाजसेवी रश्मि तिवारी के साथ पहुंची थीं। उन्होंने स्कूल के बाद छात्राओं से छेडख़ानी करने वालों को पकड़ा और पुलिस के हवाले करने की चेतावनी दी। इस पर मजनुओं ने माफी मांगी और आइंदा स्कूल के आसपास नहीं भटकने के लिए कहा। रश्मि तिवारी ने बताया कि छात्राओं के साथ स्कूल के बाहर खड़े बदमाश लड़कों द्वारा छेडख़ानी करनी की सूचना मिली थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। एक पखवाड़ा पहले ही कुछ लड़कों ने स्कूल की छात्राओं को छेड़ा था और उनकी रक्षा करने वाले एक छात्र को ब्लेड मार दी थी। इसकी थाने में एफआईआर भी हुई थी।समाजसेवियों ने जब देखा ऐसे मामले में पुलिस पीड़ित लड़कियों की कोई मदद नहीं करती हैं तो वे खुद सामने आये और छेड़छाड़ करने वालों को पकड़कर सबक सिखाया। इस इलाके में स्कूली छात्र और कुछ बड़े घरों के लड़के लड़कियों को परेशान करते हैं। समाजसेवी रश्मि तिवारी ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए उनका यह अभियान जारी रहेगा।